Bharatiya Janata Party (BJP) leader Subramanian Swamy retorted senior Congress leader Saifuddin Soz’s statement and said that BJP will offer ‘one-way ticket to Soz for his support to former Pakistan President Pervez Musharraf.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज के बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है... सोज ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के एक बयान की याद दिलाते हुए कहा कि अगर कश्मीरी लोगों को विवेक से फैसला लेने को कहा जाए तो वे आजाद रहना पसंद करेंगे. मुशर्रफ के बयान का समर्थन करने के बाद विपक्षी पार्टियां उनके खिलाफ आक्रामक हो गई हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि मुशर्रफ का समर्थन करने वालों को पाकिस्तान भेजेंगे.